Thursday, December 22, 2016

प्रधान मंत्री जन औषधि योजना (PMJAY) परिचय

प्रधान मंत्री जन औषधी योजना (PMJAY)

परिचय

पिछले कुछ वर्षों मेंभारत ने अधिकांश चिकित्सीय श्रेणियों में गुणवत्ता युक्त ब्रांडेड और जेनेरिक दवाओं के उत्पादन में एक मजबूत क्षमता विकसित की है,1980 में एक मात्र 1,500 करोड़ रुपये के  उद्योग से 2012 में 1,19,000 करोड़ रुपये के उद्योग से विकसित हो चूका  है हालांकि,इन दवाओं का अधिकांस अन्य देशों में उपलब्ध समकक्ष दवाओं कि तुलना में उचित मूल्य रहा  हैं |भारत में  गरीब लोगों की आबादी अधिक है जो ब्रांडेड श्रेणी की अधिक महंगी दवाएं लेकर ईलाज करवाने में सक्षम नहीं है सरकार का उद्देश्य इस योजना के माध्यम से आम आदमी को सस्ती व गुणवत्ता वाली दवाई उपलब्ध करवाना है 

No comments:

Post a Comment